चमोली: पत्रकार योगेश डिमरी पर हुए हमले के विरोध में पत्रकारों ने दिया सांकेतिक धरना–

by | Sep 4, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जिला​धिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग उठाई–

गोपेश्वर: तेज तर्रार युवा पत्रकार योगेश डिमरी पर ऋ​षिकेश में हुए जानलेवा हमले की चमोली जिला प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने घोर भर्तश्ना की है। उन्होंने जल्द दो​षियों की गिरफ्तारी कर कड़ी सजा देने के साथ ही कई मांग उठाई है। जिला​धिकारी हिमांशु खुराना के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया है। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में सांकेतिक धरना भी दिया गया।


जिला​धिकारी को ज्ञापन सौंपते पत्रकार-

पत्रकारों ने योगेश डिमरी को ऋ​षिकेश एम्स में सही ढंग का इलाज देने और उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग भी उठाई। कहा भविष्य में किसी भी पत्रकार के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए कड़े कानून बनाए जाएं।

इस मौके पर प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद सेमवाल, संरक्षक क्रांति भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश भट्ट, जगदीश पोखरियाल, महिपाल गुसांई, विनोद रावत, सुरेंद्र रावत, विमल सिंह, सुरेंद्र सिंह गड़िया, महावीर रावत, राम सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!