चमोली: सस्ता गल्ला दुकानों में अनियमितता पर कार्रवाई की संस्तुति–

by | Sep 8, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

सस्ता गल्ला दुकानों में अनियमितता पर कार्रवाई की संस्तुति, एसडीएम ने किया सस्ता गल्ला की दुकान का औचक निरीक्षण–

पोखरी: उपजिला​धिकारी ने विकास खंड के वि​भिन्न सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानों का औचक निरीक्षण किया, कई जगहों पर अनियमितताएं मिलीं, जिस पर कार्रवाई के लिए एसडीएम ने जिला​धिकारी को लिखा है। पोखरी के एसडीएम कमलेश मेहता ने चांदनीखाल में स्थित दो दुकानों में अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

एसडीएम ने शनिवार को क्षेत्र की विभिन्न जगह पर स्थित सस्ता गल्ला दुकानों का औचक निरीक्षण किया। चांदनीखाल में डुंगर ग्राम पंचायत की सस्ता गल्ला दुकान बंद पाई गई। आसपास के दुकानदारों ने भी बताया कि दुकान अक्सर बंद ही रहती है।

चांदनीखाल में ही रडुवा ग्राम पंचायत की सस्ता गल्ला दुकान में राशन वितरण में अनियमितता पाई गई। दुकान में निरीक्षण पंजिका भी उपलब्ध नहीं थी। एसडीएम ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दोनों सस्ता गल्ला विक्रेताओं पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

error: Content is protected !!