कहा पीएमजीएसवाई शासनादेशों के विपरीत कर रहा काम, 17 साल पहले स्वीकृत सड़क से आज तक नहीं जुड़ पाया गांव–
गोपेश्वर:सैंजी लगा मैकोट-डुमक कलगोठसड़क के निर्माण की मांग को लेकर पिछले एक साल से आंदोलन कर रहे डुमक गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से आज तक ग्रामीण सड़क सुविधा से वंचित हैं। कहा कि गांव में पिछले 42 दिनों से क्रमिक धरना चल रहा है और सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन तेज कर लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने कहा कि सैंजी लगा मैकोटडुमककलगोठसड़क 2007-08 में स्वीकृत हुई थी। वर्ष 2010 में सड़क का एलाइनमेंट तैयार हुआ था, लेकिन 2019 में पीएमजीएसवाई द्वारा एलाइनमेंट बदल दिया गया। इस एलाइनमेंट में स्यूंण गांव से डुमक गांव को छोड़करसड़क को सीधे कलगोठ ले जाई जा रही है।
ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। 2022 से सड़क का निर्माण कार्य बंद है। कहा गया कि जब सड़क के एलाइनमेंट को पूर्व की भांति करने की मांग पर ग्रामीणों ने आंदोलन शुरू किया तो उत्तराखंड शासन ने पीएमजीएसवाई को 2010 के समरेखण पर ही सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए। लेकिन विभाग इस आदेश को अमल करने के बजाय नया समरेखण तैयार कर रहा है। जिसकी डीपीआर को भूगर्भीय संस्तुति नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक सड़क निर्माण नहीं हो जाती तब तक आंदोलन किया जाएगा।