चमोली: जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने अधिकारियों को दिए अलर्ट रहने के निर्देश–

by | Sep 12, 2024 | आपदा, चमोली | 0 comments

अपने फोन ​स्विच ऑफ नहीं रखेंगे कोई भी अ​धिकारी, अपने-अपने क्षेत्र में बने रहें पटवारी व ग्राम विकास अ​धिकारी–

गोपेश्वर: चमोली जनपद में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए। 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चमोली सहित 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि हर स्तर पर तत्परता बनाए रखें। आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। सड़कें बंद होने पर उन्हें तुरंत खोलने का काम शुरू किया जाए। सभी थाना, चौकी भी आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों व वायरलेस सहित अलर्ट रहें। खाद्यान्न व मेडिकल की उचित व्यवस्था रखी जाए। आपदा की सूचना तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों पर दें।

गोपेश्वर। चमोली जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकाीर संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी को अपने क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए। 

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चमोली सहित 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए डीएम ने निर्देश दिए हैं कि हर स्तर पर तत्परता बनाए रखें। आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का आदान-प्रदान करें। सड़कें बंद होने पर उन्हें तुरंत खोलने का काम शुरू किया जाए। सभी थाना, चौकी भी आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों व वायरलेस सहित अलर्ट रहें। खाद्यान्न व मेडिकल की उचित व्यवस्था रखी जाए। आपदा की सूचना तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नंबरों पर दें।

error: Content is protected !!