चमोली: राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका का गोपेश्वर में हुआ भव्य स्वागत–

by | Sep 15, 2024 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

गोपेश्वर पहुंचने पर हुआ स्वागत, गोपीनाथ मंदिर परिसर में शिक्षिका का फूल मालाओं से किया अभिनंदन–

गोपेश्वर: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा में ​शि​क्षिका कुसुमलता गड़िया का रविवार को गोपेश्वर पहुंचने पर स्थानिय लोगों ने भव्य स्वागत किया। वे 5 सितंबर को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हुई। लोगों ने कहा कि शिक्षिका कुसुमलता ने न सिर्फ चमोली बल्कि प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है।

पोखरी विकासखंड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा में शिक्षिका कुसुमलता गड़िया को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नेशनल टीचर्स अवार्ड से सम्मानित किया। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर सम्मानित होने वाले देश के 50 शिक्षकों में कुसुमलता गड़िया का भी नाम था। गोपेश्वर गांव उनका मायका है।

रविवार को अपने मायके पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने गोपीनाथ मंदिर परिसर में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया। उन्हें अंग वस्त्र, मोमेंटो, गोपीनाथ मंदिर की तस्वीर, पुस्तकें व कलम भेंट की गई।

शिक्षिका कुसुमलता गड़िया ने कहा कि गोपेश्वर गांव उनकी जन्म भूमि है। यहीं से शिक्षा ग्रहण की, अपने वरिष्ठों के आशीर्वाद व समाज की प्रेरणा से निरंतर कार्य करने की शक्ति मिलती है। इस अवसर पर मनीष नेगी, अमित रावत, लीला, मीना तिवारी, सुधीर तिवाड़ी, प्रेम रावत, पष्पा पासवान, मुन्नी भट्ट, सुशीला, कुंती चौहान, महानंद भट्ट, प्रेमा रावत, पुष्पा नेगी, चंद्रकला बिष्ट के साथ ​वि​भिन्न लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!