चमोली: इस धार्मिक नगरी में लोगों को आंख मूंदकर दू​षित पानी पिला रहा जल संस्थान, संज्ञान लें डीएम साब–

by | Sep 25, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जोशीमठ में पेयजल लाइन पर फंसा मिला मेंढक, नलों पर पानी की सप्लाई हो गई थी बा​धित, पेयजल लाइन पर नहीं फिल्टर की व्यवस्था–

जोशीमठ (चमोली): चमोली जनपद में जल संस्थान के अ​धिकारी सिर्फ कुर्सी तोड़ रहे हैं, पेयजल लाइनों पर पानी सप्लाई हो रही है या नहीं, इससे उन्हें कोई सरोकार नहीं रहा। जोशीमठ में जब नलों पर पानी सप्लाई बा​धित हो गई तो स्थानीय लोगों ने नलों को खोलकर देखा तो वहां मेंढक फंसा था।

जब मेंढक को निकाल कर फेंक दिया गया, तब जाकर नलों पर पानी की सुचारु सप्लाई हो पाई।

रविग्राम में पेयजल लाइन पर निकला मेंढक-

बता दें कि जोशीमठ तीर्थाटन के साथ ही पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण नगर है। यहां बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब के साथ ही औली के सैर-सपाटे पर पहुंचने वाले पर्यटक रात्रि प्रवास करते हैं। जल संस्थान की ओर से नगर के लिए सप्लाई की जा रही पेयजल लाइन पर भी फिल्टर की कोई व्यवस्था नहीं है,

जिससे लोगों को दू​षित पानी पीना पड़ रहा है। रविग्राम में तो हद ही हो गई। पेयजल लाइन पर मेंढक फंसा होने से पानी की सप्लाई ठप पड़ी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि जल संस्थान लाइनों के संरक्षण की ओर लापरवाह बना हुआ है। जिला​धिकारी को इसका संज्ञान लेकर संबं​धितअ​धिकारियों से जवाब मांगना चाहिए।

error: Content is protected !!