जोशीमठ के रविग्राम पहुंचे जल संस्थान के अधिकारी, पेयजल लाइन की सफाई भी की और जाली भी लगाई, अब मिलने लगा साफ पानी–
जोशीमठ:जिलाधिकारी संदीप तिवारी के कड़े निर्देशों का असर होता दिख रहा है। बुधवार को जोशीमठ के रविग्राम में पेयजल लाइन पर साफ सफाई न होने और लाइन पर मेंढक फंसे होेने की खबर का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जल संस्थान के अधिकारियों को तलब किया,
और चौबीस घंटे के अंदर पेयजल योजना की साफ सफाई करने और जनता को स्वच्छ जल मुहैया कराने के निर्देश दिए, जिस पर बृहस्पतिवार को जल संस्थान के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेयजल लाइन का सुधारीकरण किया गया। अब स्थिति यह है कि लोगों को साफ पानी मिलने लगा है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूरी लाइन की जांच की गई। मुख्य स्रोत पर लगी जाली फट गई थी, जिससे इस तरह की समस्या आई। यहां पर नई जाली लगवा दी गई है। अन्य जगह पर पेयजल लाइन सुचारू है।