14 से 28 सितंबर तक हिंदी को लेकर आयोजित हुए कई कार्यक्रम–
जोशीमठ: एनटीपीसी तपोवन जल विद्युत परियोजना में आयोजित हिंदी पखवाड़ा शनिवार को संपन्न हो गया। 14 से 28 सितंबर तक आयोजित पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
हिंदी पखवाड़े के दौरान एनटीपीसी टाउनशिप की महिलाओं व बच्चों की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें श्रुतिलेख, कविता पाठ, निबंध, हिंदी भाषा ज्ञान और नारा लेखन सहित अन्य प्रतियोगिताएं की गई। समापन पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें एनटीपीसी के कवि भुवनेश कुमार, गिरीश चंद्र परगांई, अखिलेश चंद्र जोशी, सुनील यादव ने अपनी एक से बढ़कर एक रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख पीए पांडे, महाप्रबंधक (परियोजना) मनमीत बेदी, अलकनंदा महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता पांडे, अपर महाप्रबंधक राजेश आदि मौजूद रहे। हिंदी पखवाड़े का आयोजन मानव संसाधन विभाग की ओर से किया गया।