चमोली: जिला प्रशासन का अतिक्रमण पर प्रहार, पटियालधार से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अ​भियान–

by | Oct 1, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

नाले के किनारे किया अवैध निर्माण हटाया, कई अन्य जगहों को भी किया गया चि​न्हित, अवैध कब्जे हटेंगे–

गोपेश्वर: चमोली जिला प्रशासन का अतिक्रमण के ​खिलाफअ​भियान शुरू हो गया है। मंगलवार को चमोली तहसील प्रशासन और नगर पालिका परिषद की टीम ने पोखरी बैंड के पास पटियालधार में नाले के समीप निर्मित टिन शेड को हटा लिया है। यहां हुए पक्के निर्माण को भी ध्वस्त कर लिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि नगर में जहां-जहां सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मिला, तो उसे हटा लिया जाएगा। प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंपमच गया है।

नगर क्षेत्र में नालों से लेकर बाईपास मार्ग, नया बस अड्डा व अन्य जगहों पर सरकारी भूमि में अतिक्रमण किया गया है। अमर उजाला ने अपने एक अक्तूबर के अंक में नालों से लेकर बाईपास तक अतिक्रमण, निर्माण जोरों पर, प्रशासन मौन शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने चमोली एसडीएम को शीघ्र अतिक्रमण चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिस पर एसडीएम और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में मजदूरों की टीम में पटियालधार में नाले के समीप हुए निर्माण कार्य को हटा लिया है। यहां टिन शेड को भी ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही भवन स्वामी को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई है।

बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन अतिक्रमण की लिस्ट तैयार करने में जुट गया है। जहां भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण दिखेगा, उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।

error: Content is protected !!