चमोली: रोजगार और जनसुविधाओं के लिए बंड और नागपुर पट्टी के लोग हुए मुखर-

by | Oct 3, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

टीएचडीसी प्रबंधन पर लगाया वादा ​खिलाफी का आरोप, बड़े आंदोलन की तैयारी में क्षेत्र की जनता, बनाई यह रणनीति–

गोपेश्वर: बंड और नागपुर पट्टी के ग्रामीणों ने रोजगार और जनसुविधाओं को लेकर निर्माणाधीन विष्णुागाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्मात्री संस्था टीएचडीसी के विरुद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि टीएचडीसी की ओर से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है, जिससे परियोजना प्रभावितों में आक्रोश का माहौल है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र प्रशासन की मध्यस्थता में टीएचडीसी प्रबंधन की उनके साथ बैठक आयोजित करवाने की मांग उठाई है। कहा गया कि यदि जल्द मांगों पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

बंड नागपुर संघर्ष समिति से जुड़े ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को बताया कि इस वर्ष बीते 12 मार्च को उन्होंने रोजगार सहित क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर टीएचडीसी को ज्ञापन भेजा था, लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य व पुनर्वास के कार्य भी नहीं हो पाए हैं, जबकि परियोजना का निर्माण कार्य 60 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र टीएचडीसी की ओर से उनकी मांग पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो क्षेत्र में आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को लेकर परियोजना प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिबोधनी खत्री, प्रदीप सिंह नेगी, नरेंद्र पोखरियाल, बस्ती लाल, धर्मेंद्र सिंह, आशीष के साथ कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!