प्रशस्ति पत्र भी मिला, पिछले 11 सालों से सदगुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज के नेतृत्व में कर रहे निशुल्क भंडारा–
बदरीनाथ (06 अक्टूबर 2024): सदगुरु स्वामी कृष्णानंद महाराज के नेतृत्व और दिशा-निर्देशन में बदरीनाथ धाम में स्थितसदगुरु धाम आश्रम में 11वें विशाल भंडारे का सफल संचालन कर रहे साधु सदर्शनी समाज के अध्यक्ष महात्मा विनोदानंद स्वामी को बदरीश महोत्सव में सम्मानित किया गया है।
उन्हें सालों से धाम में किए जा रहे परोपकार का इनाम मिला है। श्री महात्मा विनोदानंद स्वामी ने इस सम्मान को स्वीकार कर नगर पंचायत का धन्यवाद किया है। इन दिनों बदरीनाथ धाम में बदरीश महोत्सव चल रहा है। महोत्सव के अंतिम दिन विभिन्न विभूतियों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
सदगुरु काॅनसिएसनेंस सोसाइटी द्वारा पिछले 11 सालों से सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के निर्देशन में महात्मा विनोदानंद स्वामी द्वारा निशुल्क भंडारा आयोजित किया जा रहा है। विशाल भंडारे में तीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संत और स्थानीय लोग भी प्रसाद और भोजन ग्रहण करते हैं। बदरीनाथ धाम के रास्ते पर होने के कारण इस भंडारे में अभी तक लाखों लोग प्रसाद और भोजन ग्रहण कर चुके हैं। रविवार रात को महोत्सव में जोशीमठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, नगर पंचायत के अधिशासीअधिकारी सुनील पुरोहित, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार के साथ ही कई गणमान्य लोगों ने महात्मा विनोदानंद स्वामी को प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा, जोशीमठ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, बदरीनाथ के धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, होटल एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता के साथ ही पंडा पंचायत के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।