देवयात्रा: कुंडोली गांव के नागेंद्र देवता ने अपने भक्तों के साथ किए बदरीनाथ धाम के दर्शन–

by | Oct 7, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

हरिद्वार और केदारनाथ के दर्शनों के बाद बदरीनाथ धाम पहुंची देवता की डोली, कई अन्य देव निशान भी पहुंचे बदरीनाथ–

बदरीनाथ। कुंडोली गांव के अराध्य नागेंद्र देवता की डोली के साथ ही अन्य देवी देवताओं के निशान बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे। इस दौरान नागेंद्र देवता ने देश-विदेश के तीर्थयात्रियों को दर्शन दिए।

टिहरी जनपद के विकास खंड नेलचामी के कुंडोली गांव के आराध्य नागेंद्र देवता ने सोमवार को अपने भक्तों के साथ बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। ढोल-दमाऊं की थाप पर नागेंद्र देवता और अन्य देवी-देवताओं की करीब आधा घंटे तक बदरीनाथ धाम में विभिन्न पूजाएं संपन्न हुई। इसके बाद देव डोली ने तीर्थयात्रियों को दर्शन दिए।

तीन अक्तूबर को नागेंद्र देवता की डोली भक्तों के साथ कुंडोली गांव से भ्रमण पर निकली थी। सबसे पहले डोली हरिद्वार गई। यहां पवित्र स्नान करने के बाद डोली केदारनाथ पहुंची। इसके बाद रविवार को देर शाम डोली बदरीनाथ धाम पहुंची। सोमवार को बदरीनाथ धाम में विधिवत पूजा अर्चना के बाद डोली अपने मंदिर के लिए रवाना हो गई है।

इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष त्रिपन सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान किशन बेदवाल, पूर्व प्रधान मकान सिंह, आनंद बिष्ट, रमेश पुंडीर, केशर सिंह, विजयपाल बिष्ट, दिनेश सिंह, प्रेम सिंह रावत, पुजारी बलवीर सिंह गुसांई, देवता के अवतारी पुरुष बब्बर सिंह बिष्ट, गुलाब सिंह, भगत सिंह, सुंदरा देवी, निर्मला देवी भगवान सिंह पुंडीर, विशन सिंह, अनिल सिंह रावत, विजेंद्र सिंह, ​शिवदास, मान सिंह पुंडीर, सुरेंद्र सिंह रावत, प्रताप सिंह गुसांई के साथ ही कई भक्तगण मौजूद रहे।

error: Content is protected !!