चमोली: सही आंकड़े उपलब्ध न कराने पर जिला​धिकारी ने लगाई फटकार, खंड विकास अ​धिकारी का वेतन रोका, डीपीओ को हटाने के निर्देश–

by | Oct 7, 2024 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

ग्राम्य विकास विभाग की संचालित योजनाओं की बैठक में जिला​धिकारी संदीप तिवारी दिखे नाराज–

गोपेश्वर: सोमवार को ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी नाराज हो गए। योजनाओं की सही जानकारी और आंकड़े उपलब्ध नहीं होने पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। बैठक में अनुपस्थित रहने पर जोशीमठ के खंड विकास अ​धिकारी को चेतावनी जारी करते हुए एक दिन का वेतन रोकने और उप कार्यक्रम अ​धिकारी (डीपीओ) को हटाने के निर्देश दिए।

अ​धिकारी डीएम से वर्चुअली जुड़े। अ​धिकारियों को योजनाओं की प्रयाप्त जानकारी नहीं होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। थराली के एबीडीओ/डीपीओ को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। आधार बेस्ट पेमेंट में कम प्रगति पर ज्योतिर्मठ व दशोली के बीडीओ को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी खंड विकास अधिकारियों को हर 15 दिन में वीडीओ के साथ और हर सोमवार को रेखीय विभागों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। कहा कि सभी बीडीओ को रेखीय विभागों की योजनाओं पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे जन मानस को योजनाओं से अधिक से अधिक लाभांवित कर सकें। उन्होंने सबसे कम प्रदर्शन करने वाले वीडीओ की सूची डीडीओ के साथ साझा करने के निर्देश दिए।

अ​धिकारियों की वर्चुअली मीटिंग लेते डीएम संदीप तिवारी-

डीएम ने हर ब्लॉक में मनरेगा से 10-10 मत्स्य तालाब और एक-एक खेल मैदान बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। थराली, देवाल व नंदानगर में स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। कृषि और संबंधित गतिविधियों में सभी बीडीओ को अगले 15 दिन का लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एपीडी केके पंत, डीडीओ सुशील मोहन डोभाल सहित बीडीओ वर्चुअलीजुड़े रहे।

error: Content is protected !!