चमोली: तीन माह से भेल्ताना और पगना गांव के बीच अवरुद्ध पड़ी पाणा-ईराणी सड़क–

by | Oct 9, 2024 | आपदा, चमोली | 0 comments

सड़क बंद होने से ग्रामीण 12 किलोमीटर तक पैदल कर रहे आवाजाही, 25 मीटर हिस्से में हो रहा भूस्खलन–

गोपेश्वर, (09 अक्टूबर 2024): जनपद के दूरस्थ क्षेत्र निजमुला-पाणा-ईराणी सड़कभेल्ताना और पगना गांव के बीच करीब तीन माह से क्षतिग्रस्त है। सड़क बंद होने से पाणा, ईराणी, झींझी, बोंणा और भनाली गांव के ग्रामीणों को लंबी दूरी पैदल ही आना-जाना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनि​धियों ने सड़क के शीघ्र सुधारीकरण की मांग उठाई है।

भेल्ताना और पगना गांव के बीच करीब 25 मीटर हिस्से में भूस्खलन हो रहा है, जिससे यहां सड़क पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी है। स्थानीय लोगोें का कहना है कि पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क को खोलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। जिससे ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। इस सड़क से पाणा, ईराणी, झींझी, बोंणा और भनाली गांव के ग्रामीण आवाजाही करते हैं। जुलाई माह में भारी बारिश के दौरान यहां भूस्खलन शुरू हो गया था। अब करीब 25 मीटर हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया है।

ईराणी गांव के ग्राम प्रधान मोहन नेगी और क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह नेगी का कहना है कि तीन माह से सड़क अवरुद्ध पड़ी हुई है। जिससे ग्रामीण अपने गंतव्य तक जाने के लिए करीब 12 किमी की पैदल दूरी नाप रहे हैं। झींझी गांव के राजे सिंह का कहना है कि ग्रामीण भूस्खलन क्षेत्र में पत्थरों को पकड़कर अपने गंतव्य को जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला ने शीघ्र सड़क को खुलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन गांव से लौटने के बाद उनकी कोई सुध नहीं ली।

error: Content is protected !!