हादसा: बदरीनाथ हाईवे पर दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग घायल–

by | Oct 9, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

एक महिला तीर्थयात्री भी हुई घायल, सभी घायलों को पुलिस टीम की मदद से अस्पताल में किया गया भर्ती–

श्रीनगर, 09 अक्टूबर 2024: बदरीनाथ हाईवे पर बागवान के पास बुधवार को देर शाम दो कारों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों और दूसरी कार में सवार एक महिला तीर्थयार्थी घायल हो गई। सभी घायलों को बेस अस्पताल श्रीकोट, श्रीनगर गढ़वाल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

बुधवार को बागवान के पास हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें देहरादून निवासी विनोद चन्द्र जुयाल, 67 वर्ष, पुत्र चंडी प्रसाद, उनकी पत्नी राधा जुयाल 60 वर्ष व पुत्री वर्णिका जुयाल 26 वर्ष घायल हो गए। विनोद जुयाल की कमर में चोट आई जबकि राधा जुयाल का पैर फैक्चर हो गया है।

वहीं, जोलीग्रांट से केदारनाथ जा रही निर्मला डालमिया, 62 वर्ष, पत्नी गिरधर गोपाल कोलकाता भी चोटिल हो गयीं। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच भी शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!