पवित्र रामनवमी पर्व पर भंडारे का हुआ समापन, साधु-संतों के साथ ही तीर्थयात्रियों ने किया भोजन, पूरे सीजन लाखों तीर्थयात्रियों ने पाया प्रसाद–
बदरीनाथ, 11 अक्टूबर 2024: बदरीनाथ धाम में छह महिने से चल रहा निशुल्क भंडारा शुक्रवार को रामनवमी के पावन पर्व पर संपन्न हो गया है। भंडारे के अंतिम दिन सैड़कोंतीर्थयात्रियों के साथ ही साधु-संतों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
बता दें कि सदगुरुकाॅनसिएसनेंस सोसाइटी द्वारा पिछले 11 सालों से सदगुरु स्वामी कृष्णानंद जी महाराज के निर्देशन में महात्मा विनोदानंद स्वामी द्वारा निशुल्क भंडारा आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष भी मई माह से धाम में निशुल्क भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में पूरे सीजन में लाखों श्रद्धालुओं और साधु-संतों ने भोजन ग्रहण किया। शुक्रवार को भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। महात्मा विनोदानंद स्वामी ने कहा कि आगामी वर्ष फिर से धाम में भंडारा आयोजित किया जाएगा।