बंदरों के आतंक से हर कोई हुआ परेशान, जिलाधिकारी से लगाई बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार–
गोपेश्वर, 12 अक्टूबर 2024: यूं तो संपूर्ण उत्तराखंड के गांवों में बंदरों का जबरदस्त आतंक बना हुआ है, लेकिन चमोली जनपद में बंदरों की तादात कुछ ज्यादा ही है। यहां हर गली, मोहल्ले में बंदरों के झुंड लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। जिलाधिकारी आवास हो चाहे, पुलिस थाना। सभी जगहों बंदरों का डेरा है। स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
ताजा घटनाक्रम में शनिवार को गोपेश्वर मंदिर मार्ग का 14 साल का ईशांत रावत पुत्र धन सिंह रावत सुबह छह बजे पुलिस फिल्ड में खेलने जा रहा था, रास्ते में बंदरों ने उस पर हमला कर लिया। बंदरों ने उसके पांव को दांतों से जख्मी कर दिया, जिससे बड़ी मात्रा में खून बहने लगा। बालक के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बंदरों को वहां से भगाया और बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
स्थानीय निवासी धनवीर सिंह का कहना है कि बंदरों के आतंक से लोग परेशान हो उठे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई है।