नंदप्रयाग में आयोजित होने वाली रामलीला हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी है, इस बार भी भव्य आयोजन की तैयारी–
नंदप्रयाग:नन्दप्रयाग में रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन 14 अक्टूबर 2024 से शुरू होने वाला है। यह अपर गढ़वाल की सबसे पौराणिक रामलीला है, जो 100 वर्ष से अधिक पुरानी है और हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल है। रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमन चौहान ने बताया कि इस वर्ष भी इसका आयोजन पूरी भव्यता से किया जाएगा।
इस रामलीला में भगवान राम की लीला का मंचन किया जाएगा, जिसमें राम-रावण युद्ध, सीता हरण, हनुमान की भूमिका और अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं दिखाई जाएंगी। यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व का है, बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व भी रखता है।
रामलीला कमेटी ने इस आयोजन के लिए विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें आकर्षक सेट, वेशभूषा, संगीत और प्रकाश व्यवस्था शामिल हैं। इस आयोजन में स्थानीय कलाकारों के अलावा नामी कलाकार भी भाग लेंगे।