चमोली: संस्कृत प्रतियोगिता के पहले दिन बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, पढ़ें किस विद्यालय का रहा दबदबा–

by | Oct 15, 2024 | चमोली, रचनात्मक | 0 comments

ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दी एक से बढ़कर एक कार्यक्रम की प्रस्तुति, ये विद्यालय रहे अव्वल, देखें सूची–

गोपेश्वर, 15 अक्टूबर 2024: विकासखंड दशोली की खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हो गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में चल रही प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

पहले दिन हुई प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग के संस्कृत आशुभाषण में जीजीआईसी गोपेश्वर प्रथम व जीआईसीपीपलकोटी द्वितीय रहा। संस्कृत समूह गान में सुबोध प्रेम विद्यामंदिर गोपेश्वर प्रथम, जीजीआईसी गोपेश्वर द्वितीय और जीआईसी गोपेश्वर तृतीय रहा। वाद-विवाद में जीआईसीगौणा प्रथम, संस्कृत महाविद्यालय मंडल द्वितीय और जीजीआईसी गोपेश्वर तृतीय रहा। श्लोकोच्चारा में जीजीआईसी गोपेश्वर प्रथम, पीजी कॉलेज गोपेश्वर द्वितीय और जीआईसी गोपेश्वर तृतीय रहा।

कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत आशुभाषण में जीजीआईसी गोपेश्वर प्रथम, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ द्वितीय रहा। वाद-विवाद में जीजीआईसी गोपेश्वर प्रथम, संस्कृत महाविद्यालय मंडल द्वितीय और जीआईसीगौणा तृतीय रहा। श्लोकोच्चारण में जीजीआईसी गोपेश्वर प्रथम, संस्कृत महाविद्यालय मंडल द्वितीय और जीआईसीमैठाणा तृतीय रहा। समूह नृत्य में जीजीआईसी गोपेश्वर प्रथम, जीआईसी गोपेश्वर द्वितीय और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ तृतीय रहा। समूह गान में सुबोध प्रेम विद्या मंदिर गोपेश्वर प्रथम, जीआईसीनंदप्रयाग द्वितीय और जीजीआईसी गोपेश्वर तृतीय स्थान पर रहा।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम संयोजिका शर्मिला डिमरी ने दो दिनों तक होने वाली प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। इस दौरान प्रतियोगिता के संरक्षक प्रधानाचार्य ललित मोहन, त्रिलोचन त्रिपाठी, कल्पेश्वर ममगांई, केएन पंत, बसंती थपलियाल, दिव्या पंवार, सुशीला खंडूरी आदि अध्यापक उप​स्थित रहे। संचालन ज्योत्सना व हीरा सिंह राणा ने किया।

error: Content is protected !!