चमोली: गौचर में शांति व्यवस्था भंग होने पर धारा 163 लागू, देखें क्या बोले डीएम संदीप तिवारी–

by | Oct 15, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

कहां से शुरू हुआ बवाल, मारपीट, पढ़ें पूरी खबर, अभी नगर में शांति का माहौल–

गौचर, 15 अक्टूबर 2024: मंगलवार को सुबह साढ़े नौ बजे गौचर मार्केट में दुकान के सामने स्कूटर खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ और वाद विवाद के बाद मारपीट हुई। इस दौरान नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने भारी हंगामा किया। लोगों ने नगर में जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। मामला विवाद के स्वरूप् और न बिगडे प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शान्ति व्यवस्था स्थापित की। एक पक्ष द्वारा तहरीर दी गयी और मुकदमा दर्ज किया गया है।

जिला​धिकारी डॉ. संदीप तिवारी-

परगना मजिस्ट्रेट के द्वारा कर्णप्रयाग व गौचर नगर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 अन्तर्गत कार्रवाई की जा चुकी है। मौके पर पुलिस प्रशासन तैनात है। अभी शान्ति व्यवस्था कायम है।

हंगामा करते लोग-

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी है। जिसके बाद गौचर व कर्णप्रयाग में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की निगरानी की जा रही है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

error: Content is protected !!