खेेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सेमलडाला में हुई शुरू–
पीपलकोटी, 16 अक्टूबर 2024: युवा कल्याण विभाग की ओर से खेल महाकुंभ के तहत बुधवार को न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सेमलडाला मैदान में शुरू हो गई। विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी अलग-अलग आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं।
अंडर 14 आयु बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड़ में जीआईसीपीपलकोटी की दीपशिखा प्रथम, जूहा स्कूल बेमरू की प्रिया कुमारी द्वितीय और इसी विद्यालय की सोनाक्षी तृतीय रही। बालक वर्ग में जीआईसीपीपलकोटी के विष्णु, जीआईसीगडोरा के साहिल कुमार, जूहा स्कूल बेमरू के अर्जुन, जबकि 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में जीआईसीपीपलकोटी की दीपशिखा, इसी विद्यालय की दीपिका व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर छिनका की माही जबकि बालक वर्ग में जूहाबेमरू के शुभम, जीआईसीपीपलकोटी के विष्णु और जूहाबेमरू के कार्तिक क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे। बालिकाओं की कबड्डी में जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी प्रथम, जीआईसीपीपलकोटी द्वितीय और जूहा स्कूल बेमरू तृतीय रहा। कबड्डी के बालक वर्ग में नवोदय विद्यालय प्रथम, जीआईसीगडोरा द्वितीय और जीआईसीपीपलकोटी तृतीय रहा। बालिकाओं की खो-खो में नवोदय विद्यालय प्रथम रहा।
बालकों की खो-खो में नवोदय विद्यालय, जीआईसी गडोरा, जीआईसी पीपलकोटी, गोलाफेंक बालिका वर्ग में सरस्वती विद्यामंदिर की जाहनवी, अस्तिका और माही जबकि बालकों के गोला फेंक में जीआईसीपीपलकोटी के हरदेव, दिव्यांशु व गौतम क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर बलवंत सिंह चौहान, बबीता, गजपाल सिंह, विजय कुमार शर्मा, विजय कंडेरी, अनीता रजावत, आशा राम भगत, आरएस बड़वाल, दिनेश कनियाल, दिनेश थापा, मनोज, रविराज आदि मौजूद रहे।