पीस पब्लिक स्कूल में 360 बाल वैज्ञानिकों ने किया जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव 2024 में प्रतिभाग–
गोपेश्वर, 16 अक्टूबर 2024: तृतीय सीमांत जनपदीय बाल विज्ञान महोत्सव 2024 में जनपद के 360 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। इनमें 40 वैज्ञानिकों के अव्वल मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।
नगर के पीस पब्लिक स्कूल में सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. रितेश कुमार चंद्र और मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने महोत्सव का शुभारंभ किया। इस दौरान हुई स्थानीय भाषा कविता प्रतियोगिता के सीनियर-जूनियर वर्ग में कामिनी-रिद्धिमा राणा ने प्रथम, सृजल-आशा ने द्वितीय और अर्चित-आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषा कविता में मानसी नेगी-अंश त्रिपाठी, रमसा आफसीन-आरुषि बिष्ट व शिवम-सारिका, विज्ञान मॉडल में नवल कुंवर-कार्तिकेय, कृतिका-मयंक व आयशा-आर्यन और विज्ञान प्रश्नोत्तरी में कल्पना-दिव्यांशु, दीपक-नितिन व अभिषेक-अक्षिता ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान नाटक के सीनियर वर्ग में किरन, सिमरन, दिव्यांशु, गौरव, अनुज, शीतल, अमन व प्रियांशु तथा जूनियर वर्ग में दिव्यांशु, प्रभात, अभिनव, संजना, वैष्णवी, अंभू, सागर व आदर्श की टीम ने प्रथम स्थान पाया।
इस मौके पर पीस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सत्येंद्र सिंह परमार, प्रधानाचार्य विमल राणा, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केके डिमरी, प्रकाश चौहान, जिला समन्वयक राजेंद्र थपलियाल, सह समन्वयक नरेंद्र सिंह रावत, ताजवर सिंह रावत, धनपति शाह, धर्म सिंह चौहान, जयेंद्र सिंह, अनूप सिंह, मनमोहन खाली, संजय पुरोहित आदि मौजूद रहे। संंचालन अनूप खंडूरी ने किया।