आस्था: शीतकाल के लिए बंद हुए चतुर्थ केदार रुद्रना​थ मंदिर के कपाट–

by | Oct 17, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

गर्भग्रह में हिमालयी फूलों से ढकाए गए भगवान रुद्रनाथ, सैकड़ों भक्तों ने किए रुद्रनाथ के दर्शन–

गोपेश्वर, 17 अक्टूबर 2024: हिमालय क्षेत्र में ​स्थित चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट वि​धि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान सैकड़ोंरुद्रभक्तों ने मंदिर में पहुंचकर भगवान रुद्रनाथ के दर्शन किए। ब्रह्ममुहुर्त में पुजारी वेद प्रकाश भट्ट ने रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद किए।

गुरुवार को ही रुद्रनाथ की उत्सव डोली 20 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर शीतकालीन गद्दीस्थल गोपीनाथ मंदिर में विराजमान हो जाएगी। द्वितीय केदार मदमहेश्वर मंदिर के कपाट 20 नवंबर और तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट 4 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

error: Content is protected !!