अधिवक्ता दिलवर फरस्वाण को सौंपी गई जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी–
गोपेश्वर, 17 अक्टूबर 2024: आम आदमी पार्टी ने अधिवक्ता कुलदीप सिंह नेगी को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया है। वहीं अधिवक्ता दिलबर फरस्वाण को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुलदीप नेगी को प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर चमोली बार एसोसिएशन की ओर से उनका स्वागत किया गया। जिसमें बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव संदीप सिंह रावत, आप नेता भवान सिंह चौहान, भूपाल सिंह रावत, जिला शासकीय अधिवक्ता प्रकाश भंडारी, मनोज भट्ट के साथ ही कई कार्यकर्ता शामिल थे।