लापरवाही: खेल महाकुंभ में आठ घंटे तक पानी के लिए तरसते रहे छात्र–

by | Oct 18, 2024 | देहरादून, समस्या | 0 comments

विद्यालय में पानी की सप्लाई न होने पर शाम को एसडीएम ने ​सरकारी वाहन में ​भिजवाई पानी की बोतलें–

देहरादून, 18 अक्टूबर 2024: खेल महाकुंभ के दौरान ​खिलाड़ियों को पानी की गंभीर समस्या से गुजरना पड़ा। मामला अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ल्यूणी का है। यहां विद्यालय में पीने के पानी की सप्लाई न होने से महाकुंभ में प्रतिभाग कर रहे लगभग 700 प्रतिभागी ​खिलाड़ियों को करीब आठ घंटे तक पानी के लिए तरसना पड़ा। बाद में विद्यालय के समीप ही मुख्य सड़क मार्ग पर लगे हैंडपंप से ​खिलाड़ियों ने अपनी प्यास बुझाई। प्रशासन को इसकी भनक लगी तो एसडीएम ने शाम को छात्रों के लिए स्कूल में पानी की बोतलें ​भिजवाई।

बता दें कि ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ के पहले दिन चकराता ब्लॉक के 13 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में करीब 700 प्रतिभागी छात्र थे। विद्यालय में बुधवार से पेयजल आपूर्ति बंद थी। विद्यालय प्रबंधन ने जलसंस्थान विभाग को एक दिन पूर्व पेयजल आपूर्ति सुचारू करने और आयोजन स्थल पर पेयजल टैंकर की व्यवस्था के लिए कहा था। लेकिन, विभाग ने बड़े आयोजन को देखते हुए भी मांग को गंभीरता से नहीं लिया।

बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे जब प्रतियोगिता शुरू हुई तो विद्यालय के नल सूखे पड़े थे। दोपहर तक छात्र प्यास से बेहाल हो गए। कई छात्र पानी पीने के लिए विद्यालय परिसर के बाहर सड़क पर लगे हैंडपंप तक पहुंच गए। अ​भिभावकों ने भी इस लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताई। एसडीएम योगेश सिंह मेहरा को इसकी सूचना मिली कि विद्यालय में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है तो उन्होंने सरकारी वाहन में पानी की बोतलें ​भिजवाई। जल संस्थान के अ​धिकारियों का इस संबंध में जवाब तलब किया गया।

error: Content is protected !!