बदरीनाथ धाम में भी तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी, पिछले साल की अपेक्षा कम है इस बार संख्या–
गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। दोनों धामों के दर्शनों के लिए तीर्थयात्रियों में उत्साह बना हुआ है। केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के पहुंचने की संख्या 14 लाख के पार पहुंच गई है। जबकि बदरीनाथ धाम में अभी 11 लाख 49 हजार तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंचे हैं, जो पिछले साल की अपेक्षा बहुत कम हैं। 2023 में 18 लाख तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए थे।
देखें धामों में पहुंचे तीर्थयात्रियों की प्रतिदिन की संख्या—-
केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या
दिनांक 18.10.2024—
पुरुष – 6066, महिला – 4094, बच्चे – 66, दैनिक योग – 10226, सम्पूर्ण योग – 14,08,144
नोट – (दिनांक 17 अक्टूबर 2024 की सायं 7 बजे से दिनांक 18 अक्टूबर 2024 की सायं 7 बजे तक की संख्या)
श्री बद्रीनाथ धाम——-
दिनांक 18.10.2024–दैनिक यात्रियों की संख्या- 7721, प्रगतिशील यात्रियों की संख्या- 11,49,630
जनपद में श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा सकुशल जारी है।