हरिद्वार के नीलधारा तट पर आरती दर्शन कार्यक्रम प्रतिदिन होता आयोजित, यहां गंगा का पानी साफ और शांत–
हरिद्वार: हरिद्वार में नीलधारा तट पर आरती दर्शन करने दूर-दूर से भक्तगण पहुंचते हैं। वे गंगा में ढुबकी लगाने के साथ ही आरती कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हैं। इन दिनों सुहावने मौसम में नीलधारा तट पर आरती दर्शन का अपना अलग ही दृष्य दिख रहा है।
एक लय में आरती के दीयेलिये आचार्यगण मन और मष्तिस्क को सुकून पहुंचाते हैं। स्थानीय मान्यता है कि हरिद्वार में पवित्र गंगा में एक डुबकी लगाने के बाद स्वर्ग में जा सकते हैं। गंगा नदी की पहाड़ो से मैदान तक की यात्रा में हरिद्वार पहले प्रमुख शहरों में से एक है और यही कारण है कि यहां पानी साफ और शांत है। श्रद्धालु हरिद्वार के नील धारा गंगा तट, चण्डी घाट स्थित अनादि श्री सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर में दर्शन प्राप्त करने भी पहुंचते हैं।