पढ़ें, किस दिन लागू होगा यूसीसी, मुख्यमंत्री ने कहा यह हमारे लिए गौरव का क्षण–
देहरादून, 18 अक्टूबर 2024: शुक्रवार को सचिवालय में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सम्बंध में गठित की गई कमेटी ने नियमावली का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रत्येक उत्तराखंडवासियों के लिए गौरव का क्षण है कि हमारा प्रदेश समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनने जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ समिति द्वारा बनाई गई नियमावली में विवाह एवं विवाह-विच्छेद, लिव इन रिलेशनशिप, जन्म-मृत्यु पंजीकरण तथा उत्तराधिकार संबंधी नियमों के पंजीकरण संबंधी प्रक्रियाएं उल्लेखित हैं। जन सामान्य की सुलभता के दृष्टिगत इस हेतु एक पोर्टल एवं मोबाइल एप भी तैयार किया गया है।
यूसीसी सभी नागरिकों को एक समान कानूनी अधिकार प्रदान करेगा। इसके लागू होने से हमारी मातृशक्ति सामाजिक व आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बनेंगी। यूसीसी लागू करने वाला आजाद भारत का यह पहला राज्य है, जो अपने 25वें स्थापना दिवस पर इसे लागू करने जा रहा है। यूसीसी यानि एक राज्य एक कानून। जिसके अंदर महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है। इसकी खासियत यह हैं कि यह शादी, तलाक, उत्तराधिकार के मसलों और लिविंग रिलेशनसिप से महिलाओं को प्रताड़ना व तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब यदि कोई भी लिविंग रिलेशनसिप में रहना चाहते हैं तो उन्हें पहले पंजीकरण करवाना होगा।