चमोली: पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा व्रत, मंदिरों में की पूजा-अर्चना–

by | Oct 20, 2024 | चमोली, संस्कृति | 0 comments

चांद के दीदार के लिए पुलिस मैदान में लगी सुहागिनों की भीड़, सौलहश्रृंगार कर की पतियों की पूजा–

गोपेश्वर, 20 अक्टूबर 2024: करवाचौथ वर्त पर महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की और मंदिरों में अखंड दीये जलाए। गोपेश्वर के साथ ही ज्योतिर्मठ, नंदप्रयाग, पोखरी, पीपलकोटी, नंदानगर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, नारायणबगड़, देवाल, थराली, गौचर आदि क्षेत्रों में महिलाओं ने करवाचौथ का व्रत रखा और पूजा-अर्चना की।

करवाचौथ व्रत पर श्रृंगार कर सजीं सुहागिनें-

मंदिरों में भी सुहागिनों ने पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी। कई महिलाओं ने सामूहिक पूजा कर कीर्तन-भजन किया। रविवार को भी बाजार में खरीदारी के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़उमड़ी रही। महिलाओं ने हाथों में मेहंदी लगाई। करवाचौथ व्रत को लेकर सुहागिनों में खासा उत्साह देखने को मिला।

error: Content is protected !!