ब्रह्मकपाल क्षेत्र में साफ-सफाई और बेहतर यात्रा प्रबंधन के लिए किया गया अधिकारियों को सम्मानित–
बदरीनाथ, 20 अक्टूबर 2024: बदरीनाथ धाम के साथ ही ब्रह्मकपाल क्षेत्र में बेहतर कूड़ा प्रबंधन और यात्रा व्यवस्था चाक-चौबंध बनाए रखने के लिए ब्रह्म कपाल तीर्थपुरोहितों ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, नगर पंचायत के अधिशासीअधिकारी सुनील पुरोहित, मंदिर अधिकारी विपिन तिवारी और पुलिस थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी के साथ ही कई अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। इस दौरान अधिकारियों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
बदरीनाथ धाम में लाखों तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। धाम में मास्टर प्लान के कार्यों की व्यवस्थता के बीच बेहतर यात्रा प्रबंधन को लेकर ब्रह्मकपाल के तीर्थपुरोहितों ने अधिकारियों को सम्मानित किया। ब्रह्मकपाल के
वरिष्ठ तीर्थपुरोहित व ज्योतिर्मठ के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती के साथ ही तीर्थ पुरोहित प्रदीप नौटियाल, अजय सती, सतीश चंद्र, हरीश चंद्र, अमित सती, मुकेश सती ने अधिकारियों को सम्मानित किया।