अपनी मामी के साथ घास लेने गई थी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल–
थराली (चमोली), 21 अक्टूबर 2024: घास लेने गई एक युवती पुलिया में अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी लाए, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह अपनी मामी के साथ घास लेने गई थी।
अचानक पुलिया में पांव फिसलने के कारण वह नदी में जा गिरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थराली के रुईसान गांव के तारादत्त की 18 वर्षीय पुत्री रेनू देवराड़ी अपने ननिहाल प्राणमति गांव गई थी। सोमवार को सुबह रेनू अपनी मामी के साथ समीप ही जंगल में हरी घास के लिए गई थी।
घास लेते वक्त प्राणमति नदी पर निर्मित अस्थाई लकड़ी की पुलिया में अनियंत्रित होकर रेनू और उसकी मामा नदी में जा गिरे। मामी तो कुछ दूरी पर ही किनारे लग गई, लेकिन रेनू नदी में करीब 200 मीटर दूरी तक बह गई। आसपास के लोगों ने रेनू को गंभीर घायल अवस्था में उठाया और अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।