पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार सहित पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर रखा दो मिनट का मौन–
गोपेश्वर, 21 अक्टूबर 2024: राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम नागरिकों की सुरक्षा और देश सेवा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एसपी सर्वेश पंवार ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर बलिदानियों का भावपूर्ण स्मृण किया। इसके अलावा सभी थाना व चौकियों में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया।
देश में हर साल 21 अक्तूबर को राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। सोमवार को पुलिस लाइन गोपेश्वर में एसपी ने शहीद स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किया। एसपी ने कहा कि यह दिन उन जवानों की याद दिलाता है जिन्होंने समाज की सुरक्षा में अपना जीवन बलिदान कर दिया।

उनका बलिदान हमें अपनी जिम्मेदारियों को इमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित करता है। बताया कि एक सितंबर से 31 अगस्त तक देश में 216 पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के अधिकारियों व कर्मियों ने बलिदान दिया है। उत्तराखंड के चार जवान भी इसमें शामिल हैं। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक चमोली आनंद सिंह रावत, निरीक्षक अभिसूचना इकाई चमोली सचिन चौहान, सहायक अभियोजन अधिकारी मनमोहन सिंह, थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुलदीप रावत आदि मौजूद रहे।
—————————————-
क्यों मनाया जाता है स्मृति दिवस
-लद्दाख के हॉट-स्पि्रंग के पास 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पेट्रोलिंग चल रही थी। चीनी सैनिकों ने घात लगाकर उनपर हमला कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के 10 जवान बलिदान हो गए थे। उसके बाद से हर साल 21 अक्तूबर करे स्मृति दिवस मनाया जाता है।