आपदा प्रबंधन कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दी जानकारी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक–
गोपेश्वर, 22 अक्टूबर 2024: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मा0 उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने मंगलवार को जिला सभागार में चमोली जिला आपदा प्रबंधन कार्यो की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उनके द्वारा सिंचाई विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक निर्माण विभाग, नगर पालिका जोशीमठ में भूधसाव के फलस्वरूप किए जा रहे सुरक्षात्मक कार्यो जैसे सिवरेज, ड्रेनेज, टो-इरोेजन एवं स्लोप स्टेबलाइजेशन के कार्यो की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने उपाध्यक्ष को विगत आपदा में हुए क्षति के बारे में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष आपदा से 09 व्यक्तियों की मृत्यु, 02 घायल हुए है।
इसके अलावा 83 पशुओं की मृत्यु और 09 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हुई है। परिसंपत्तियों में 04 भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त, 17 तीक्ष्ण एवं 101 आंशिक क्षतिग्रस्त हुए है। आपदा प्रभावितों को 2.49 करोड़ का मुआवजा एवं अहैतुक सहायता धनराशि का वितरण कर लिया गया है। बरसात के कारण 231 सड़के अवरूद्व हुई थी जिसमें से 228 सड़कों को सुचारू कर लिया गया है। जिला सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए निरंतर कार्य कर रही है।
जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना सुनिश्चित करें। आपदा में क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों का मुआवजा प्रभावितों में वितरण किया जाए। आपदा के जो कार्य पूर्ण हो गए है उनमें जो भी कमियां रह गई है, उनको दूर करें। उन्होंने कहा कि इसका स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, अधीक्षण अभियंता राजेश चन्द्रा, सीएमओ डा. राजकेश पांडेय, एसीएमओ डा. अभिषेक गुप्ता, डीएसओ जसवंत कंडारी, सीईओ धर्म सिंह, ईई लोनिवि आरएस चौहान, ईई सिंचाई अरविंद नेगी, आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।