चमोली: बस का ब्रेक फेल हुआ, पहाड़ी से टकराई, सभी सवारियां सुर​क्षित–

by | Oct 24, 2024 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

बदरीनाथ धाम से ऋ​षिकेश की तरफ जा रही थी विदेशी श्रद्धालुओं से भरी बस, बाल-बाल बचे–

जोशीमठ, 24 अक्टूबर 2024: बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा कर लौट रहे विदेशी श्रद्धालुओं की बस का ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने पहाड़ी से टकरा दिया, जिससे सभी श्रद्धालु सुर​क्षित बच निकले। बाद में पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए भेजा।

बता दें बृहस्पतिवार को रसिया के 20 श्रद्धालुओं से भरी बस बदरीनाथ से वापस लौट रही थी। हेलंग के पास बचानक बस अनियंत्रित होने लगी और देखते ही देखते चालक ने बस को पहाड़ी की तरफ तोड़ दिया। बस पहाड़ी से टकराकर रुक गई। बस में 20 विदेशी श्रद्धालु मौजूद थे, सभी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के चलते चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को पहाड़ी से टकरा दिया। बस नीचे की तरफ जाती तो बाड़ा हादसा हो सकता था।

error: Content is protected !!