चमोली: बहुत घातक होती है नशा करने वाले युवाओं से दोस्ती–

by | Oct 24, 2024 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

पीजी कॉलेज नंदानगर में नशे को लेकर आयोजित की गई कार्यशाला, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा–

नंदानगर, 24 अक्टूबर 2024: राजकीय महाविद्यालय नंदानगर में नेहरू युवा केंद्र चमोली की ओर से नशीले पदार्थों को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि एक बार नशे की लत लगने पर उसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है। नशे से बचने के लिए ऐसे दोस्तों के साथ न रहें जो नशे के आदी हों।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल अहमद ने कहा कि नशे से मानसिक और शारीरिक क्षमताओं पर बहुत हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। स्वास्थ्य विभाग से ललित मोहन किमोठी ने कहा कि नशे से शारीरिक व मानसिक तनाव, कमजोरी, संक्रामक बीमारियां होनी शुरू हो जाती हैं।

व्यक्ति के स्वाभाव में बदलाव आ जाता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि ऐसे दोस्तों से दोस्ती न रखें जो नशा करते हों। नंदानगर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि अक्सर साथियों के प्रभाव में आकर युवा एक बार नशे का सेवन कर लेते हैं। यह ऐसा जंजाल है जो एक बार इसमें घुस गया उसका बाहर निकलाना काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए किसी भी साथी के कहने पर या परीस्थिति में नशे का सेवन न करें। अनजाने में एक बार किया नशा आदत बन जाता है।

इस दौरान नशे पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विजेताओं को नेहरू युवा केंद्र की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र चमोली की स्वंय सेवक बबीता रावत, रेखा नेगी, प्रवीण बहुगुणा, सलमान खान, रवि पंत के साथ ही कई लोग शामिल हुए।

error: Content is protected !!