श्री केदार सभा ने बीकेटीसी अध्यक्ष को भेजा पत्र, कहा केदारनाथ की भौगोलिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए आतिशबाजी पर लगाई जाए रोक–
केदारनाथ, 24 अक्टूबर 2024: श्री केदार सभा ने केदारनाथ में अनावश्यक रुप से वाद्ययंत्रों के उपयोग और अतिशबाजी पर प्रभावी रोक लगाने की मांग उठाई है। सभा की ओर से इस संबंध में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय को पत्र भी भेजा गया है।
सभा के अध्यक्ष पंडित राजकुमार तिवारी और महामंत्री पंडित डॉ. राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ ज्योतिर्लिंग सनातन धर्म में अटूट आस्था का केंद्र होने के साथ धार्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत संवेदनशील दिव्य स्थान है। इस रमणीक हिमालय क्षेत्र के शांत वातावरण एवं यहां की दिव्यता परंपराओं का वर्णन हमारे पुराणों में वर्णित है, साथ ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो श्री केदारनाथ का स्थान विशाल हिमखंड एवं दलदल भूमि के बीच स्थित है।
अतः श्री केदारनाथ धाम के धार्मिक एवं वैज्ञानिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए श्री केदारनाथ धाम में अनावश्यक वाद्य यंत्रों एवं दीपावली के त्योहार पर पटाखे द्वारा आतिशबाजी करने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। श्री केदारनाथ धाम की महिमा और यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए केदार सभा की ओर से यह मांग उठाई जा रही है।