चमोली: छात्रों ने पीजी कॉलेज कराया बंद, बिल्डिंग पर चढ़ा छात्र नेता–

by | Oct 26, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

छात्र संघ चुनाव कराने की मांग पर अडिग एनएसयूआई छात्र नेता, दूसरे दिन भी महाविद्यालय परिसर में किया जमकर बवाल, आंदोलन की दी चेतावनी–

गोपेश्वर, 26 अक्टूबर 2024: महा​विद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग पर दूसरे दिन भी एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर परिसर में जमकर बवाल काटा। छात्रों ने पीजी कॉलेज में तालाबंदी कर कक्षाएं बंद करा दी। एक आक्रो​शित छात्र कॉलेज की छत पर चढ़ गया। करीब चार घंटे बाद प्रशासन से आश्वासन पर छात्र नीचे उतरा।

शुक्रवार को भी छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं ने जमकर बबाल किया। ​शिक्षामंत्री का पुतला भी फूंका। शनिवार को छात्र-छात्राओं ने सरकार और विश्व​ विद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबजी करते हुए प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज की कक्षाएं बंद कराई और एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष किशन सिंह बत्र्वाल कॉलेज की छत पर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ ही नहीं रहेगा तो छात्रों की आवाज को कौन उठाएगा।

महाविद्यालय गेट पर प्रदर्शन करते छात्र-

कहा कि सरकार का कहना है कि उनके द्वारा 30 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव कराने के लिए विवि को पत्र लिखने की बात कही गई है। जबकि विवि का कहना है कि उन्हें इस तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। छात्रों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। तर्क दिया जा रहा है कि चुनाव की समीय सीमा निकल गई है। ऐसे तो निकायों का भी चुनाव समय पर नहीं हो पाया, वहां चुनाव कैसे कराए जा रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की तिथि घोषित करने की मांग की है।

दोपहर करीब एक बजे तहसीलदार व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सारी मांकों को शिक्षा मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। जिसके बाद वह छत से नीचे उतर गए। कहा कि चार नवंबर को काॅलेज खुलने तक यदि छात्रसंघ को लेकर सरकार निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर हिमांशु बिष्ट, नितिन नेगी, अतुल राणा, ज्योति खत्री, तनीषा फरस्वाण, अनुज राणा, मनीष राणा आदि मौजूद रहे। डारी, नवदीप पंवार, मनीषा फरस्वाण, कंचन पंवार, रोहित कुमार, रोहित कुमार, अजय फरस्वाण आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!