चमोली: अंतिम चरण में पहुंची बदरीनाथ धाम की यात्रा, 11 दिन में एक लाख श्रद्धालु पहुंचे बदरीनाथ–

by | Oct 27, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

यात्रा के अंतिम चरण में पकड़ी रफ्तार, हर दिन पहुंच रहे दस हजार से अ​धिक तीर्थयात्री, पढ़ें अब तक कितने यात्री पहुंचे धाम–

बदरीनाथ, 27 अक्टूबर 2024: जैसे-जैसे बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है धाम में यात्रियों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 11 दिनों में बदरीनाथ धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। यात्रियों की बढ़ती संख्या से यात्रा रूट से लेकर बदरीनाथ धाम तक खूब रौनक बनी हुई है।

इस साल बदरीनाथ धाम की यात्रा शुरू में तेज रही, लेकिन बाद में यात्रा काफी धीमी हो गई। जिसके चलते धाम में पहुंचने वाले कुल यात्रियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले काफी कम रही, लेकिन अब जब यात्रा अंतिम चरण में चल रही है तो धाम में यात्रियों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। जब से बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित हुई है तब से धाम में यात्रियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। 12 अक्तूबर को धाम के कपाट बंद होने की तिथि घोषित होने के बाद से अब तक 130617 यात्री धाम में पहुंच चुके हैं।

पिछले 11 दिनों में धाम में पहुंचे यात्री

दिन यात्रियों की संख्या

17 अक्तूबर 7983

18 अक्तूबर 7721

19 अक्तूबर 8853

20 अक्तूबर 9066

21 अक्तूबर 9073

22 अक्तूबर 9099

23 अक्तूबर 9237

24 अक्तूबर 9159

25 अक्तूबर 10760

26 अक्तूबर 10179

27 अक्तूबर 9299

error: Content is protected !!