चमोली: नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं ने दिखाया दमखम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम–

by | Oct 27, 2024 | खेल, चमोली | 0 comments

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुई नर्सिंग कॉलेज का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, प्राचार्य डॉ. ममता कपरुवाण ने किया धन्यवाद–

गोपेश्वर, 27 अक्टूबर 2024: पिछले एक सप्ताह से आयोजित हो रही राजकीय नर्सिंग कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गई है। रविवार को कॉलेज में एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं जमकर झूमे।

प्राचार्य डॉ. ममता कपरुवाण ने सभी आगंतुक अति​थियों का आभार व्यक्त किया और वा​र्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी। खेलों में प्रतिभाग करने वाले अव्वल छात्र-छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

खेलों में अव्वल छात्रा को किया गया पुरस्कृत-

प्रतियोगिता में हुए 100 मीटर दौड़ बालक-बालिका वर्ग में रक्षित-आईशा ने प्रथम और अर्पित-अनुष्का ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में प्रियंका, दिव्या, आयुष, कुनाल ने प्रथम तथा रितिका, वर्तिका, ऋषभ और आलोक ने द्वितीय स्थान पाया। टीटी में अक्षत-सिमरन व आशीष-तमन्ना, बैडमिंटन में रक्षित-पायल व प्रवेश-सिमरन, लेमन रेस में आंचन व निशिता, सेक रेस तमन्ना व आरती ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य बालिका वर्ग में पल्लवी व करीना, तथा बालक वर्ग में दीपक व देवेंद्र ने क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रविवार को कॉलेज सभागार में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, गढ़वाली गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

error: Content is protected !!