दोनों नेताओं की विधानसभा में अच्छी पेंठ, क्षेत्र में लगातार सक्रियता का मिलेगा फायदा–
ऊखीमठ, 27 अक्टूबर 2024: केदारनाथ विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज रावत को कांग्रेस हाईकमान ने विधानसभा उपचुनाव में भी अपना प्रत्याशी घोषित किया है, वहीं भाजपा ने अपनी कद्दावर नेता और विधानसभा में गहरी पेंठ रखने वाली पूर्व विधायक और भाजपा महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल को प्रत्याशी घोषित किया है।
अब दोनों पार्टियां पूरी तरह से विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुट गई है। इधर, भाजपा समर्थितएश्वर्या रावत और कुलदीप रावत के अगले दांव का इंतजार रहेगा। अब केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव अपने पूरे सबाब पर रहेगा।
– कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत का प्रोफाइल- केदारनाथ विधानसभा के भणज गांव निवासी मनोज रावत पुत्र स्वर्गीय फकीर सिंह रावत, उम्र 54 साल, शैक्षिक योग्यता परास्नातक और वे राजनेता, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। टिकट मिलने के बाद मनोज रावत ने कहा कि कांग्रेस संगठन रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगा। इधर, भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल विधानसभा क्षेत्र के लोगाें के बीच चिरपरिचित नेता हैं।