केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव : यहां तहसील परिसर में ही अवतरित हुआ देवता, इस प्रत्याशी को दे दिया जीत का आशीर्वाद, देखें वीडियो–

by | Oct 29, 2024 | चमोली, राजनीति, रूद्रप्रयाग | 0 comments

महिला पर अवतरित हुआ देवता, हाथ जोड़करखड़े रहे लोग, कुछ देर तक आध्यात्म में बदल गया तहसील परिसर–

ऊखीमठ, 29 अक्टूबर 2024: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के नामांकन के दौरान सोमवार को ऊखीमठ तहसील परिसर में अजीबोगरीब ​स्थिति उत्पन्न हो गई। कुछ देर तक तहसील परिसर आध्या​त्म में तब्दील हो गया।

महिला पर अवतरित हुआ देवता-

दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने तहसील परिसर में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान एक महिला पर देवता अवतरित हो गए। देखते ही देखते देवता आवेश में आ गए और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह चौहान को विजयी भव का आशीर्वाद दे दिया। मौके पर मौजूद लोग हाथ जोड़ेखड़े रहे।

error: Content is protected !!