महाभारत में है वर्णन, इस मार्ग पर युधिष्ठिर के साथ स्वर्ग के लिए गया था एक कुत्ता, पर्यटक और तीर्थयात्रियों के लिए बना आकर्षण का केंद्र–
माणा गांव (चमोली), 29 अक्टूबर 2024: माणा गांव में सरस्वती नदी के किनारे से गुजर रहे स्वर्गारोहण ट्रेक के किनारे पांच पांडवों की मूर्तियां तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए आकर्षण बनीं हुई हैं। तीर्थयात्री यहां अपनी फोटो भी खिंचवा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वर्गारोहण मार्ग ट्रेकिंग के लिए बेहतर है।
वर्ष 2021 में सरस्वती नदी के किनारे पुणे के शिक्षाविद डॉ. विश्वनाथ कराड़ ने सरस्वती माता का भव्य मंदिर स्थापित किया था। उन्होंने स्वर्गारोहण मार्ग पर पांच पांडवों की मूर्ति स्थापित करने का निर्णय भी लिया था। इन दिनों यहां पांच पांडव और एक कुत्ते की मूर्ति स्थापित की गई है। माणा गांव के ग्राम प्रधान पीतांबर मोल्फा का कहना है कि इन मूर्तियों के सामने श्रद्धालु और पर्यटक फोटों खिंचवा रहे हैं। ये मूर्तियां श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।