चमोली: चमोली जिले में नौ उत्कृष्ट और नौ कलस्टर विद्यालय बनेंगे–

by | Oct 31, 2024 | चमोली, शिक्षा | 0 comments

जिला​धिकारी संदीप तिवारी ने बैठक में चयनित विद्यालयों की रिपोर्ट फिर से तैयार करने के दिए निर्देश, बड़ा सवाल, ​शिक्षक हैं नहीं, कैसे होंगे विद्यालय उत्कृष्ट–

गोपेश्वर 30 अक्टूबर 2024: जिला सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने उत्कृष्ट विद्यालय समिति की बैठक ली। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों का चयन आपसी समन्वय से करें। विद्यालयों के चयन को लेकर तैयार रिपोर्ट में विसंगतियां पाए जाने पर इसे दोबारा तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि जिले में नौ कलस्टर और नौ उत्कृष्ट विद्यालय बनाए जाने हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने उत्कृष्ट व कलस्टर विद्यालयों में छात्रों के लिए परिवहन की व्यवस्था, भूमि का पंजीकरण, सी व डी श्रेणी के विद्यालयों की डीपीआर को लेकर चर्चा की। डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि विद्यालयों को दान में मिली भूमि का पंजीकरण विद्यालय के नाम पर किया जाए। मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए कि विद्यालयों का चयन शासनादेश के अनुरूप किया जाए। विद्यालयों को शिफ्ट करने में आने वाली दिक्कतें, छात्र संख्या, विद्यालय की सड़क से दूरी की पूरी जानकारी रिपोर्ट में समाहित करने के निर्देश दिए। न्यूनतम छात्र संख्या वाले विद्यालयों की जियो टैगिंग के भी निर्देश दिए।

जिला शिक्षाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि जिले में प्रथम चरण में नौ उत्कृष्ट और नौ कलस्टर विद्यालय बनाए जाने हैं। उत्कृष्ट विद्यालयों के लिए पांच किमी और कलस्टर विद्यालयों के लिए 15 किमी का दायरा निर्धारित किया गया है। बैठक में शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, बड़ा सवाल यह सामने आ रहा है कि प्रदेशभर में ​शिक्षकों की भारी कमी बनीं हुई है। ऐसे में विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने की कवायद कहां तक पहुंच पाएगी, यह देखने वाली बात है।

error: Content is protected !!