बंड विकास संघर्ष समिति ने बनाई आंदोलन की रणनीति, विचार विमर्श किया–
पीपलकोटी, 05 नवंबर 2024: विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की निर्माणदायी कंपनी यदि क्षेत्रीय लोगों की मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं करती है तो जनता बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। बंड विकास संघर्ष समिति की बैठक में रविवार को आंदोलन की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
पीपलकोटी में रविवार अपराह्न बंड विकास नागपुर संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें टीएचडीसी कंपनी द्वारा उनकी मांगों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। पिछले दिनों जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कंपनी के साथ हुई बैठक में समिति ने अपनी मांगों को रखा था। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यदि संघर्ष समिति की मांगों पर कंपनी हीलाहवाली करती है तो इसके विरोध में आंदोलन खड़ा किया जाएगा। बैठक में आंदोलन की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र नेगी, संघर्ष समिति के अध्यक्ष अतुल शाह, बंड विकास संगठन के महामंत्री हरीश पुरोहित, ताजवर नेगी, जगदंबा प्रसाद सती, बृहर्षराज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
——
संघर्ष समिति की प्रमुख मांगें
– परियोजना निर्माण से पूरा क्षेत्र किसी न किसी रूप से प्रभावित है, इसलिए स्यूंण से दुर्गापुर, बौंला, बिरही तक के क्षेत्र को प्रभावित घोषित किया जाए। कंपनी की ओर से क्षेत्र में आधुनिक विद्यालय खोलने के वादे को पूरा किया जाए, स्थानीय अस्पताल में सुविधाएं प्रदान की जाएं। क्षेत्र में विकास के कार्य किए जाएं। नियमानुसार परियोजना में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाए। परियोजना से क्षेत्र में हो रहे पर्यावरणीय नुकसान की जिम्मेदारी लेते हुए उसकी भरपाई की जाए। परियोजना निर्माण से सूख रहे प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण पर काम किया जाए और क्षेत्र में भूगर्भीय नुकसान के चलते अचल संपति को जो नुकसान हो रहा है उसका ट्रीटमेंट किया जाए व मुआवजा दिया जाए।