चमोली: उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने रुकवाया हेलंग में जल विद्युत परियोजना का काम–

by | Nov 6, 2024 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

सोमवार देर रात टीएचडीसी की साइड पर दुर्घटना में लापता है मनमोहन, ग्रामीणों में आक्रोश, आगे की रणनीति भी बनाई–

जोशीमठ, 06 नवंबर 2024: हेलंग में टीएचडीसी की साइड पर बीते दिन हुए वाहन दुर्घटना में लापता उर्गम घाटी के युवक का बुधवार को भी कोई पता नहीं चल पाया है। युवक की ढूंढखोज की मांग को लेकर बुधवार को गुस्साए ग्रामीणों ने परियोजना का कार्य रुकवा दिया है। कहा कि जब तक युवक को ढूंढा नहीं जाता वे कार्य शुरू नहीं होने देंगे।

सोमवार देर रात को हेलंग में टीएचडीसी परियोजना की साइड पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में समा गया था। वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनमें एक की मौत हो गई थी जबकि एक घायल है। लेकिन उर्गम घाटी के देवग्राम निवासी मनमोहन का पता नहीं चल पाया।

पुलिस और एसडीआरएफ ने मंगलवार को भी युवक की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इससे ग्रामीणों में भारी रोष है। बुधवार को उर्गम घाटी के ग्रामीण भारी संख्या में हेलंग में कंपनी के गेट पर पहुंच गए और कार्य रुकवा दिया। ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार ने बताया कि जब तक युवक का पता नहीं चल जाता परियोजना का कार्य नहीं होने दिया जाएगा। जल्दी ग्रामीण कार्यस्थल पर धरना भी देने को बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!