वरिष्ठता सूची में होने के बावजूद पदोन्नति को बार-बार रोके जाने से क्षुब्ध है शिक्षक, स्वैच्छिकसेवानिवृत्ति मांगी–
गोपेश्वर, 08 नवंबर 2024: बार-बार पदोन्नति रोके जाने से क्षुब्ध एक शिक्षक ने स्वैच्छिकसेवानिवृत्ति मांगी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम पद्धत्ति विद्यालय सैकोट में तैनात शिक्षक की पदोन्नति 11 सालों से लटकी है। वरिष्ठता सूची में होने के बावजूद पदोन्नति को बार-बार रोके जाने से क्षुब्द होकर शिक्षक ने विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए पत्र भेजा है।
राजकीय आश्रम पद्धत्तिविद्यालसैकोट में तैनात शिक्षक भरत सिंह राणा ने इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के निदेशक को पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने कहा कि 2013-14 में उनका क्रमांक तीन था, इसमें एक शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि दूसरे शिक्षक का नियुक्ति क्रमांक उनसे पीछे है, ऐसे में उनका क्रमांक प्रथम होना चाहिए था। उसके बाद लगातार तीन बार असंवर्गीय शिक्षक का नाम उनसे ऊपर कर दिया गया। 2022 और फिर 2024 में भी पदोन्नति को लटकाया गया।
उन्होंने कहा कि उनका वरिष्ठता क्रम पांच किया गया है। जबकि उनका वरिष्ठका क्रम प्रथम होना चाहिए था। हर बार उनके द्वारा ज्ञापन दिए गए, लेकिन किसी का समाधान नहीं हो पाया। जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए हैं। इसलिए उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाए। उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग को इस संबंध में अवगत कराया है।