मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मेले का शुभारंभ, सरकारी विभागों के स्टॉल लगेंगे, कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे आयोजित–
गोपेश्वर, 10 नवंबर 2024: अलकनंदा के किनारे स्थित पर्यटन स्थल मैठाणा में पांच साल बाद मेले का आयोजन होगा। मेले को भव्य स्वरुप देने के लिए अलकनंदा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेला समिति बैठकें आयोजित कर रही है। रविवार को भी मैठाणा में दूसरे चरण की बैठक आयोजित हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि मेले का आगाज 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों होगा। मेला 15 दिसंबर तक आयोतजत होगा। समिति की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
मैठाणा में मेला कमेटी की उपाध्यक्ष मुन्नी पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में सरकारी विभागों के स्टॉल, सांस्कृतिक व खेलों का आयोजन किया जाएगा। समिति के संरक्षक चंडी प्रसाद थपलियाल ने कहा कि मेले को भव्य रुप दिया जाएगा। मेले के सफल संचालन के लिए थराली व बदरीनाथ विधायक के साथ ही गढ़वाल सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी, जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी और ब्लाॅक प्रमुख विनीता देवी का सहयोग भी लिया जाएगा।
इस मौके पर समिति के सचिव राकेश लाल खनेड़ा, उमेश चंद्र थपलियाल, सुरेंद्र खंडूरी, हरिकृष्ण कोठियाल, ग्राम प्रधान विनीता देवी, शिव प्रसाद, मुन्नी पंवार, विनोद मिश्रा, विमल मैठाणी, सदानंद मिश्रा, शशांक राणा, सोहन सिंह, पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह पंवार, प्रधान संगठन के अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर आदि मौजूद रहे। संचालन रामलाल आर्य व महेंद्र चौहान ने किया।