चमोली: नीती-माणा जनजाति कल्याण समिति चमोली ने जिला​धिकारी से की मुलाकात–

by | Nov 11, 2024 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

बेडूबगड़ बिरही में प्रस्तावित उच्च न्यायालय के अतिरिक्त विश्राम गृह निर्माण का किया विरोध, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन–

गोपेश्वर, 11 नवंबर 20224: नीती-माणा जनजाति कल्याण समिति चमोली ने बेडूबगड़ भोटिया पड़ाव में उच्य न्यायालय के अतिरिक्त विश्राम गृह निर्माण का विरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।

समिति की ओर से भेजे ज्ञापन में कहा है कि समिति की ओर से बेडूबगड़ में दो दिवसीय जनजाति समागम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जानकारी मिली कि भोटिया पड़ावबेडूबगड़ में उच्च न्यायालय का अतिरिक्त विश्राम गृह के निर्माण की योजना है। उन्होंने डीएम से मांग की कि इस विश्राम गृह के लिए अन्यत्र जमीन का चयन किया जाए। यदि निर्माण कार्य शुरू किया जाता है तो जनजाति समाज इसका विरोध करेगा। समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह फरकिया, कोषाध्यक्ष रणजीत बुटोला, ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार, ग्राम प्रधान भल्ला गांव लक्ष्मण बुटोला, देवेंद्र सिंह रावत, यशपाल डुंगरियाल, प्रवेंद्र भंडारी ने जिला​​धिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

error: Content is protected !!