चमोली: दशोली ब्लॉक के डुंग्री गांव में गुलदार ने छह मवेशियों को बनाया अपना निवाला–

by | Nov 12, 2024 | चमोली, समस्या | 0 comments

गांव में गुलदार की दहशत, ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगी मदद, रात्रि को गश्त बढ़ाने की मांग उठाई–

गोपेश्वर, 12 नवंबर 2024: दशोली विकास खंड के डुंग्री गांव में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है। अभी तक गुलदार गांव में छह मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में रात्रि गश्त करने की मांग उठाई है।

ग्रामीण रवि झिंक्वाण, दीपक और सुशील का कहना है कि दिन में भी गुलदार गांव की सीमा में घूमते दिख रहा है। कई बार लोगों ने गुलदार को गोपेश्वर-डुंग्री सड़क पर भी घूमते हुए देखा है। उनका कहना है कि गांव में कई छोटे-छोटे बच्चे प्राकृतिक पेयजल स्रोत पर पानी भरने जाते हैं और महिलाएं गांव से दूर खेतों में घास लेने जाती हैं, जिससे गुलदार का भय बना हुआ है।

error: Content is protected !!