आस्था: छोटी काशी हाट गांव के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में तीन दिवसीय विष्णु सहस्त्रनाम महायज्ञ शुरू–

by | Nov 12, 2024 | आस्था, चमोली | 0 comments

आचार्यगणों ने यज्ञकुंड में दी मंत्रों की आहूतियां, भूमियाल देवता ने अवतरित होकर भक्तों को दिए दर्शन, महिलाओं ने परंपरागत वेशभूषा में भव्य जल कलश यात्रा निकाली–

पीपलकोटी 12 नवंबर 2024: शिवनगरी छोटी काशी हाट गांव के प्राचीन लक्ष्मीनारायण मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक परंपराओं के साथ तीन दिवसीय विष्णु सहत्रनाम महायज्ञ शुरू हो गया है। इस दौरान महिलाओं ने भव्य जलकलश यात्रा भी निकाली।

लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंगलवार को तड़के से ही विशेष पूजाएं शुरू हो गई थी। मंदिर के आचार्य पंडित भगवती प्रसाद हटवाल ने भगवान लक्ष्मीनारायण का अभिषेक किया। सुबह आठ बजे महायज्ञ स्थल पर पूजा-अर्चना के साथ भगवान विष्णु और हनुमान ध्वज स्थापित किया गया। इसके बाद संस्कृत महाविद्यालय ज्योतिर्मठ के आचार्य पुरोहितों ने गणेश पूजा के साथ महायज्ञ की धार्मिक प्रक्रियाएं शुरू की। हाट गांव की महिलाओं ने ल्वांह गांव के प्राकृतिक जलस्रोत से मंदिर तक तांबे के कलश में जलयात्रा आयोजित की। इस दौरान मंदिर में भूमियाल देवता ने अपने अवतारी पुरुष पर अवतरित होकर भक्तों को दर्शन दिए। अपराह्न दो बजे पंडित शुभांकर पुरोहित के नेतृत्व में ज्योतिर्मठ संस्कृत महाविद्यालय के आचार्य ब्राह्मणों ने महायज्ञ शुरू किया।

ग्राम प्रधान राजेंद्र हटवाल, पंकज हटवाल, नरेंद्र पोखरियाल आदि ने बताया कि इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए प्रवासी भी अपने गांव लौटे हैं। ग्रामीणों में महायज्ञ को लेकर उत्साह बना हुआ है।

error: Content is protected !!